चोरों ने टॉयलेट जाना भी किया मुश्किल, चंद मिनटों में ले उड़े वाहन

पुणे : पुणे समाचार
चोर अब पब्लिक टॉयलेट पर भी नजर रखने लगे हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों से दो ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें चोर पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने गए लोगों के वाहन ले लेकर फरार हो गए। पहली वारदात स्वारगेट पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई। सिंघगढ़ रोड निवासी नूरजांह तोहित हासमी (22) 22 अप्रैल को अपना स्कूटर (एमएच 12 ईपी 0253) सोलापुर एसटी स्टैंड के पास खड़ा करके पब्लिक टॉयलेट गए थे। कुछ देर बाद जब वह लौटकर आये तो उनका स्कूटर गायब था। इसके बाद उन्होंने पुलिस में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

दूसरी वारदात को कात्रज के भिलारेवाडी में अंजाम दिया गया। पीड़ित प्रवीण दत्तात्रय गायकवाड़  (38) 24 अप्रैल को सुबह 11.30 बज के आसपास अपनी कार (एमएच 12 एमबी 8092) को सड़क किनारे खड़ा करके पब्लिक टॉयलेट गए, लेकिन जब लौटकर आये तो कार वहां पर नहीं थी। महज कुछ ही देर में चोर उनकी कार लेकर फरार हो गए थे। उन्होंने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।