रात के अंधेरे में लूटने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे

–  पुलिस ने पूरे गैंग को किया गिरफ्तार 
–  पांच लाख का माल भी जब्त 

पुणे : पुणे समाचार
रात के अंधेरे में लोगों को निशाना बनाने वाले गैंग को हडपसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 14 मोबाइल, 120 सिमकार्ड और पांच टूव्हीलर सहित कुल पौन पांच लाख रुपए का काम माल भी जब्त किया है। आरोपी दिन ढलने के बाद पुणे शहर और ग्रामीण इलाकों में लोगों के साथ लूटपाट किया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम गणेश सुदर्शन शिंदे (23), मारूति विष्णु पोलेकर (19), सागर मारूति पवार (19) और नागेश रामा देवकर हैं। यह सभी दौंड तहसील के पाटस स्थित अंबिकानगर के निवासी हैं। इस मामले में हडपसर निवासी संदीप पुंजीराम डवले (24) ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

 ऐसे हुई शुरुआत
पुलिस के अनुसार, संदीप डवले सिरम रोड स्थित आदिवासी छात्र हॉस्टल में रहता है। जब वह हॉस्टल के बाहर खड़े होकर फ़ोन पर बात कर रहा था तभी काले रंग की बाइक पर सवार चार लोगों ने उस पर हमला बोला और उसका मोबाइल छीनकर फरार फरार हो गए। बाद में डवले ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

छेड़ा अभियान
इलाके में बढ़ रही लूट की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस कमिशनर रश्मि शुक्ला, सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र कदम, अतिरिक्त पुलिस कमिशनर प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त दीपक साकोरे के मार्गदर्शन में विशेष जांच मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद पाटिल के नेतृत्व में हडपसर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु पवार, विश्वजीत खुले, अंजुम बागवान ने लुटेरों को पकड़ने का अभियान छेड़ा। इस दौरान ने जब पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूली।

इनकी मेहनत रंग लाई  
सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद पाटील, वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक विष्णु पवार के मार्गदर्शन में  हडपसर पुलिस स्टेशन के  सहायक पुलिस निरिक्षक, संदीप नारायण देशमाने, पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश भांगे, हवालदार युसूफ पठाण, राजेश नवले, पुलिस नाईक राजू वेगरे, प्रमोद टिलेकर, प्रताप गायकवाड, सैदोबा भोजराव, सिपाही नितीन मुंढे, दाऊद सय्यद, गोविंद चिवले, अकबर शेख, रूपाली टेंगले ने कार्रवाई को अंजाम दिया।