जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिसकर्मी के खिलाफ एनआईए ने पूरक आरोप पत्र दायर किया

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी व पूर्व पुलिसकर्मी नावेद मुश्ताक शाह उर्फ नावेद बाबू के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दायर किया। नावेद को पुलिस ने जम्मू एवं कश्मीर के बनिहाल में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

यह मामला 30 मार्च, 2019 को सुरक्षाकर्मियों की हत्या और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से एक विस्फोटक से लदी सैंट्रो कार में विस्फोट करने से जुड़ा है।

एनआईए ने 15 अप्रैल, 2019 को मामला दर्ज किया था।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी ने नावेद के खिलाफ जम्मू में विशेष एनआईए कोर्ट में आईपीसी की कई धाराओं, गैरकानूनी अत्याचार निवारण अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, जम्मू और कश्मीर सार्वजनिक संपत्ति (क्षति की रोकथाम) के तहत आरोप पत्र दायर किया।

अधिकारी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक पूर्व-सिपाही नावेद 2017 में हथियार गोला-बारूद के साथ फरार हो गया था। उस समय वह एफसीआई, बडगाम में एक गार्ड के रूप में तैनात था।

अधिकारी ने कहा कि नावेद बाद में आतंकवादी समूह हिजबुल-मुजाहिदीन में शामिल हो गया और एक सक्रिय आतंकवादी बन गया।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम