जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 3 दिन बाद मौसम में सुधार

श्रीनगर, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तीन दिनों तक खराब मौसम के बाद आखिरकार बुधवार को आसमान साफ दिखा और दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में सुबह के कोहरे और धुंध के बीच सूरज की छनकर आती किरणों ने इनकी खूबसूरती बढ़ा दी।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 48 घंटों (शुक्रवार तक) के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1, पहलगाम में शून्य से 9 और गुलमर्ग में शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।

गुलमर्ग में बड़े पैमाने पर पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हुए हैं।

लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 16.9, कारगिल में शून्य से 17 और द्रास में शून्य से 26.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री, कटरा में 3.8 डिग्री, बटोत में शून्य से 0.9 डिग्री नीचे, बनिहाल में 2 डिग्री और भदरवाह में शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

40 दिवसीय कठोर सर्दियों की अवधि चिल्लई कलां 31 जनवरी को समाप्त होगी।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी