प्रिंसिपल ने महिला कर्मचारी को कार्यालयीन काम से घर बुलाया और करने लगा जबर्दस्ती 

शाजापुर. ऑनलाइन टीम : मध्य प्रदेश  के शाजापुर में एक नामी कॉलेज के प्रिंसिपल ने कथित रूप से कॉलेज में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को कार्यालयीन काम के बहाने अपने घर बुलाया। काम की बातों के बीच अचानक प्रिंसिपल महिला के करीब हो गया। आपत्तिजनक हरकतें करने लगा। महिला ने विरोध किया तो वह जबर्दस्ती पर उतर गया। आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की गैर जमानती धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामला 26 दिसंबर का है। पीड़ित महिला कर्मचारी ने बताया कि उसको किसी काम के लिए प्रिंसिपल ने अपने घर पर बुलाया था।

जब वो प्रिंसिपल के घर पहुंची तो प्रिंसिपल ने अचानक अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया। उसे अजीब लगा, क्योंकि घर में कोई नहीं था। फिर भी उसने सोचा कि शायद यूं ही बंद कर दिया होगा दरवाजा। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसे समझ में आ गया कि प्रिंसिपल की नीयत अच्छी नहीं।  इसके बाद वो पास आने लगे और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे। महिला कर्मचारी ने आगे कहा कि जैसे-तैसे मैं प्रिंसिपल से अपनी इज्जत बचाकर भाग निकली। मैंने कभी नहीं सोचा था कि प्रिंसिपल मेरे साथ ऐसा भी कर सकते हैं। ये पता होता तो मैं उनके घर कभी नहीं जाती।

पीड़ित महिला ने कॉलेज पहुंचकर अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम को बताया। जिसके बाद  एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के घर के बाहर जाकर जमकर नारेबाजी की और आक्रोशित छात्रों ने पथराव भी कर दिया। इसके अलावा हिंदूवादी संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के कार्यकर्ताओं ने जिले के एसपी कार्यालय के बाहर भी जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसमें छात्रों को हिंदू संगठनों और एवीबीपी कार्यकर्ताओं का साथ भी मिला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और मामले की जांच शुरू की।