जर्मनी में एक दिन में कोविड के 22,657 नए मामले दर्ज

बर्लिन, 26 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) ने कहा है कि जर्मनी में कोविड-19 का दैनिक संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां एक दिन में 22,657 नए मामले सामने आए, जो एक हफ्ते पहले दर्ज किए गए 5,100 मामलों से अधिक है।

सरकारी नियंत्रण और रोकथाम के लिए संघीय सरकारी एजेंसी के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि देश में पिछले सात दिन में कोविड-19 संक्रमण की दर प्रति 10 लाख व्यक्ति पर 108.1 से बढ़कर 113.3 तक पहुंच गई।

जर्मनी में महामारी फैलने के बाद से अब तक 27 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 75,440 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

चांसलर अंगेला मर्केल ने जर्मन बुंडेस्टैग में अपने भाषण के दौरान कहा कि ई.1.1.7 का उद्भव (कोविड-19 का ब्रितानी वैरिएंट) जर्मनी में काफी फैल चुका है और यह महामारी की लड़ाई में एक बड़ा झटका है।

जर्मनी में 18 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस्टर की छुट्टियों पर लगाए गए पांच दिन के पूर्ण लॉकडाउन को घोषित करने के अगले ही दिन वापस ले लिया गया।

–आईएएनएस

एसकेपी