जलयुक्त शिवार घोटाला मामले में परली में 24 अधिकारियों पर अपराध दर्ज

बीड़ : पुणे समाचार

जलयुक्त शिवार प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला होने के आसार नज़र आ रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में संबंधित कर्मचारियों की जाँच के आदेश दिए गए थे। ग्राम विकास मंत्री पंकडा मुंडे के अपने बीड़ जिले में जलयुक्त शिवार भ्रष्टाचार मामले में 24 अधिकारियों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज हुआ है। कृषि आयुक्त कार्यालय से मिली रिपोर्ट के आधार पर परली तहसील के कृषि अधिकारी भीमराव बांगर ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी। बीड़ जिले में महाराष्ट्र का सबसे बड़े जलयुक्त शिवार भ्रष्टाचार होने की रिपोर्ट कृषि आयुक्त ने पेश की थी।

परली तहसील के 307 जलयुक्त शिवार के कामों में कृषि कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से कई अवैध काम हुए थे। इस मामले में शिकायत दर्ज होने से पहले ही 18 कर्मचारियों को निलंबित किया गया था। अब तक इस काम में लगभग दो करोड़ 47 हज़ार 672 रुपयों का ग़बन प्रकाश में आया है। बीते कई दिनों से काँग्रेस नेता वसंत मुंडे इस मामले में हुए घोटाले को सामने लाने की कोशिश में थे। उन्होंने ही यह मामला सबके सामने लाया था और दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की माँग की थी।