टीम इंडिया के लिए राहत, शंकर को कोई फ्रैक्चर नहीं (लीड-1)

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)| इंग्लैंड दौरे पर विश्व कप खेलनी गई भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन को उस समय एक बड़ी राहत मिली जब उसे यह पता चला कि हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को फ्रैक्चर नहीं है।

शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी और वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। वह बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तभी भारतीय टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए इंग्लैंड गए बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर पर पुल करने गए और गेंद उनके हाथ में जा लगी थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर लिखा, ” शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद उनका स्कैन किया गया है, जिसमें किसी तरह की कोई फ्रैक्चर नहीं मिली है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट से उबरने में उनकी मदद कर रही है।”

शंकर को उस समय चोट लगी थी जब वह बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तभी भारतीय टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए इंग्लैंड गए बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर पर पुल करने गए और गेंद उनके हाथ में जा लगी थी।

शंकर चोट के कारण न्यूजीलैंड के साथ अभ्यास मैच में खेलने नहीं उतरे।