टेस्ट हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने नसीम शाह

रावलपिंडी, 9 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाद नसीम शाह टेस्ट मैचों में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। शाह ने बांग्लादेश के साथ यहां के पिंडी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लगातार गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज करा लिया।

इससे पहले यह रिकार्ड बांग्लादेश के लेग स्पिनर आलोक कपाली के नाम था। कपाली ने 2003 में 19 साल की उम्र में टेस्ट हैट्रिक लेने वाला सबसे युवा गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।

नसीम ने यह रिकार्ड 17 साल के बाद ध्वस्त कर दिया है।

नसीम ने बांग्लादेशी पारी के 41वें ओवर की चौथी गेंद पर नजमुल हुसैन शांटो को पगबाधा आउट किया और फिर अगली गेंद पर तैजुल इस्लाम को पगबाधा आउट करते हुए हैट्रिक के करीब पहुंचे।

41वें ओवर की अंतिम गेंद पर नसीम ने महमुदुल्लाह को हैरिस सोहेल के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की।