लोकअदालत में 2505 मुकदमों का निपटारा

पिंपरी। सँवाददाता – पुणे जिला विधि सेवा प्राधिकरण, दिवाणी व फौजदारी न्यायालय पिंपरी व पिंपरी चिंचवड एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पिंपरी न्यायालय और आकुर्डी स्थित पिंपरी चिंचवड़ न्यायालय में लोकअदालत का आयोजन संपन्न हुआ। इसमें पिंपरी न्यायालय में 105 और आकुर्डी न्यायालय में 2400 मुकदमों का निपटारा किया गया। पिंपरी न्यायालय में जुर्माना, समझौता आदि के तहत एक करोड़ 46 लाख सात हजार 285 रुपए और आकुर्डी न्यायालय में 12 करोड़ 78 लाख 95 हजार 306रुपए वसूली हुई है।
पिंपरी में इस लोकअदालत का उदघाटन पिंपरी न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए.यु. सुपेकर व सह न्यायाधीश एन. टी.भोसले, डी.आर.पठाण व आर एन मुजावर और आकुर्डी न्यायालय में इसका उदघाटन न्यायाधीश एस. बी. देसाई की उपस्थिती में संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड. अनिलकुमार तेजवाणी ने की जबकि प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व अध्यक्ष एड. राजेश पुणेकर उपस्थित थे। पैनल परीक्षक की भूमिका एड मेरी रणभिसे, एड. सर्वेश निकम, एड. दीपक इंगले, एड. कांता गोरडे, एड. सोनल चांडक, एड.सोनाली ओझा, एड. संकल्पा वाघमारे, एड. मोनिका गाढवे, एड. राधा जाधव, एड. आकाश दलवी ने निभाई। कार्यक्रम का सूत्र संचालन बार असोसिएशन की सचिव एड. सुजाता बीडकर ने किया और आभार ज्ञापन पूनम राऊत ने दिया।
दोनों जगहों की लोकअदालत में पिंपरी चिंचवड एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के विद्यमान अध्यक्ष दिनकर बारणे, उपाध्यक्ष अतुल अडसरे, सचिव हर्षद नढे पाटील, महिला सचिव सुजाता बिडकर,
सहसचिव पूनम राऊत, कोषाध्यक्ष सागर अडागले, ऑडिटर सुजाता कुलकर्णी, सदस्य राजेश रणपिसे, हरीश भोसुरे, विश्वेश्वर कालजे, पूर्व अध्यक्ष संजय दातीर पाटील, सुशील मंचरकर, सुहास पडवल, किरण पवार, सुनील कडूसकर, बार कौन्सिल ऑफ महाराष्ट्र व गोवा अनुशासनपालन समिति सदस्य एड आतिश लांडगे, मारुती भापकर, देवराम ढाले, बी. के. कांबले, गोरखनाथ झोल, गोरक्ष लोखंडे, योगेश थांबा, फ्रान्सिस भोसले, गोरख कुंभार, रामचंद्र बोराटे, नरेश शमनानी, संजय जाधव के साथ अन्य वकील वर्ग, पक्षकार, एस.एन. बी. पी. लॉ कॉलेज, बालाजी लॉ कॉलेज व डी. वाय. पाटील लॉ कॉलेज के प्रोफेसर व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।