ट्रंप ने सीरिया संघर्ष विराम को लेकर एर्दोगन से की फोन पर बात

वाशिंगटन, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन से संघर्ष विराम समझौते के बाद उत्तरी सीरिया में गोलाबारी व गोलीबारी जारी रहने की महत्ता घटाने को लेकर फोन पर बातचीत की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कई ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी और एर्दोगन के बीच क्या बातचीत हुई। उन्होंने लिखा “वहां मामूली गोलीबारी और मोर्टार दागे जा रहे थे, जिसे तुरंत बंद कर दिया गया” और तुर्की के राष्ट्रपति चाहते हैं कि संघर्ष विराम का उल्लंघन न हो उसका प्रभाव बना रहे।

उत्तरी सीरिया में कथित गोलाबारी की सूचना और तुर्की सेना द्वारा संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने के आरोप के घंटों बाद अमेरिका और तुर्की के राष्ट्रपतियों की फोन पर बातचीत की खबर सामने आई है।

वहीं सीरियाई राज्य समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत हसाकाह में तुर्की सेना के हवाई हमले में पांच लोग मारे जा चुके हैं।