तमिलनाडु के कुडनकुलम में दूसरे परमाणु संयंत्र में बिजली उत्पादन बंद

चेन्नई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| यहां कुडनकुलम में भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के स्वामित्व वाले दूसरे 1,000 मेगावाट के परमाणु संयंत्र ने शनिवार से बिजली उत्पादन का काम बंद कर दिया है। पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड(पोसोको) ने यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र ने शनिवार को पूर्वाह्न् 12.30 बजे ‘एसजी स्तर कम’ होने की वजह से उत्पादन बंद कर दिया।

संयंत्र के दोबारा शुरू होने की तिथि के बारे में अभी पता नहीं चला है।

एनपीसीआईएल के पास रूसी सामग्रियों के साथ निर्मित कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना(केएनपीपी) के तहत 1,000 मेगावाट के दो परमाणु ऊर्जा संयंत्र हैं।