डीप डिप्रेशन में कमजोर पड़ा चक्रवात बुरेवी

चेन्नई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात बुरेवी तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के मन्नार की खाड़ी के पास डीप डिप्रेशन में कमजोर पड़ गया।

आईएमडी के अनुसार, डीप डिप्रेशन रामनाथपुरम से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में, पंबन के 70 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में और कन्याकुमारी के 160 किलोमीटर की दूर पर है।

चक्रवात के दौरान हवा की गति लगभग 50-60 से 70 किमी प्रति घंटा है।

डीप डिप्रेशन पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और रामनाथपुरम और आसपास के थूथुकुडी जिलों को छह घंटे में 50-60 की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पार करेगा।

शुक्रवार यानी 4 दिसंबर की सुबह तक डिप्रेशन (हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटा से 65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार) में और कमजोर होने की संभावना है।

आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा होने का अनुमान लगाया है।

–आईएएनएस

एमएनएस