डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पिछले सत्र से पांच पैसे की कमजोरी के साथ 71.11 पर खुलने के बाद मजबूत हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से छह पैसे की मजबूती के साथ 71 पर बना हुआ था।

घरेलू शेयर बाजार में आई जोरदार उछाल से रुपये को सपोर्ट मिला है। बाजार विश्लेषक बताते हैं कि निवेशकों द्वारा भारत-पाक सीमा पर तनाव के प्रभाव का आकलन करने के बाद बाजार में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है।

उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 95.99 पर बना हुआ था। यूरो, ब्रिटिश पौंड और जापानी करेंसी येन के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है।