भारत-पाकिस्तान तनाव : पोम्पियो ने सुषमा स्वराज से वार्ता की

वॉशिंगटन, 27 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ वार्ता की और क्षेत्र में शांति कायम रखने के अपने साझा लक्ष्य पर बल दिया।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पोम्पियो ने मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर बमबारी करके लौटने के बाद रात को सुषमा स्वराज से बातचीत की।

बयान में पोम्पियो ने कहा, “मैंने सुरक्षा को लेकर हमारी करीबी साझेदारी और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के साझा लक्ष्य पर जोर देने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बातचीत की।”

पोम्पियो की इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी के साथ बातचीत हुई थी, जिसमें कुरैशी ने अमेरिकी विदेश मंत्री से कहा था कि भारत अपने राजनीतिक और चुनावी लक्ष्यों के मद्देनजर क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को खतरे में डाल रहा है।

कुरैशी ने पोम्पियो से कहा कि भारतीय “आक्रामकता निंदा योग्य है” और उम्मीद जताई कि अमेरिका इस स्थिति में अपनी भूमिका निभाएगा।

बयान के मुताबिक, पोम्पियो ने कहा, “मैंने भारत और पाकिस्तान दोनों के मंत्रियों से कहा कि हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतें और किसी भी कीमत पर तनाव बढ़ने से रोकें।”

पोम्पियो ने कहा, “मैंने दोनों पक्षों को सीधी बातचीत को प्राथमिकता देने और आगे सैन्य कार्रवाई से बचने के लिए प्रेरित किया।”

सुषमा स्वराज फिलहाल 16वीं रूस-भारत-चीन विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के वुझेन में हैं।