तालिबानी प्रतिनिधिमंडल आज पहुंचेंगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। तालिबान के कतर स्थित राजनीतिक कार्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल चल रहे अफगान शांति प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करने के लिए बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंच रहा है।

राजनैतिक मामलों के लिए तालिबान के उप प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बारदार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात करेगा।

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि यह यात्रा पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर हो रही है।

इससे पहले अफगान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष दूत जाल्मे खलीलजाद सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे थे।

इस्लामाबाद पहुंचने के बाद उन्होंने ट्वीट किया था, दुख की बात है कि युद्ध जारी है। राजनीतिक समझौते, हिंसा में कमी और संघर्ष विराम की तत्काल आवश्यकता है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम