तीन पत्ती खेलते हुए नौ लोग गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार

दौंड तहसील के मौजे बोरी भड़क में तीन पत्ती जुआँ खेलते हुए नौ लोगों को यवत पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। पुलिस ने छापा डाला और नकद 76,506 रुपए, एक स्विफ्ट कार (11,5500 रुपए) और एक पैशन मोटर साइकल जब्त की। मनोज प्रवीण गायकवाड़ (पुलिस नाईक यवत पुलिस थाना) ने इस मामले में यवत पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है।
राजेंद्र रामदास खेडेकर (आयु 50, नि. बोरी भडक तह.दौंड, जि. पुणे ) विशाल महादेव कांचण (आयु 27 नि. ऊरुली कांचण तह. हवेली, जि. पुणे ), सागर बालू कोतवाल (आयु 30, नि. आष्टापुर तह. हवेली ) हिरामण महादेव कोतवाल (आयु 25 नि. आष्टापुर तह. हवेली ) कैलास हरिभाऊ मल्लाव (आयु 32 नि. हिंगणगाव तह. हवेली ) अतुल बापू साहेब कांचण (आयु 31 ) अमित दादासो कोतवाल (आयु 25 नि. आष्टापुर तह. हवेली ) अशोक बालू तांबे (आयु 38 नि. ऊरुली कांचण तह. हवेली ) बाबा सोपान कांचन (आयु ३o नि. ऊरुली कांचन तह. हवेली ) को गिरफ्तार किया गया है।

यवत पुलिस को जानकारी मिली थी कि मौज़े बोरीभडक में गौशाला से लगी दीवार से सटकर कुछ लोग तीन पत्ती खेल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार शाम छापा डालकर नौ लोगों को तीन पत्ती खेलते हुए गिरफ्तार किया