तुर्की ने काला सागर में और अधिक प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की

अंकारा, 5 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि तुर्की ने काला सागर में 135 बिलियन क्यूबिक मीटर अतिरिक्त प्राकृतिक गैस की खोज की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि अमासरा 1 क्षेत्र में नई खोज ने क्षेत्र में कुल क्षमता को बढ़ाकर 540 बिलियन क्यूबिक मीटर कर दिया है।

पिछले साल, तुर्की ने तुर्की तट से लगभग 100 समुद्री मील उत्तर में, साकार्य क्षेत्र में 405 बिलियन क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की घोषणा की थी।

–आईएएनएस

एमएसबी/एएनएम