तेलंगाना में कोरोना के 4,446 रिकॉर्ड मामले आये सामने

हैदराबाद, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के साथ तेलंगाना में भी कोरोना के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 4,446 नए मामले सामने आये हैं और इसी के साथ 12 लोगों ने अपनी जानें भी गंवाई हैं।

इससे एक दिन पहले यानि कि शुक्रवार को कोरोना के 3,840 नए मामले और 9 मौतें दर्ज हुई थीं।

यहां अब तक कुल 1,809 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 0.52 प्रतिशत पर बनी हुई है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.2 प्रतिशत है।

यहां राज्य की राजधानी सहित आसपास के जिलों में भी कोरोना का प्रकोप जारी है। ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉपोर्रेशन (जीएचएमसी) क्षेत्र में 598 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि मेडचल-मलकजगिरी और रंगारेड जिलों में क्रमश: 435 और 326 मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र की सीमा से सटा हुआ निजामाबाद जिला 314 नए संक्रमणों के साथ एक हॉटस्पॉट बना हुआ है। निजामाबाद से सटे कामरेड्डी और निर्मल जिलों में 184 और 160 मामले दर्ज किए गए।

संगारेड्डी में 235 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें जगतीयाल में 180, करीमनगर में 149 और खम्मम में 148 मामले हैं।

वारंगल अर्बन में 136, महबूबनगर में 129 और मनचेरियल में 121 मामले आये हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या पिछले दिन 30,494 से बढ़कर 33,514 हो गई।

इसमें से 22,118 व्यक्ति वे हैं, जो घर या संस्थागत आइसोलेशन में रह रहे हैं। यहां रिकवरी दर 89.8 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत 87.2 प्रतिशत से ऊपर है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 1,26,235 टेस्ट किए हैं।

प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर टेस्ट किए गए नमूने बढ़कर 3,11,878 हो गए हैं।

–आईएएनएस

एचके/एएसएन