श्रीनगर में कोविड मामलों में उछाल के चलते एस.एम.एच.एस अस्पताल ने बंद की ओपीडी सेवा

श्रीनगर , 17 अप्रैल (आईएएनएस)। शहर में कोविड-19 मामलों में खतरनाक उछाल के बाद श्रीनगर के मुख्य एस.एम.एच.एस.अस्पताल ने शनिवार से मरीजों के ओपीडी विभाग को बंद करने का फैसला किया है।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि अगले आदेश तक अस्पताल में केवल आपातकालीन सर्जरी ही की जाएगी।

श्रीनगर के प्रिंसिपल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों के सभी प्रमुखों ने भाग लिया, जिसमें निर्णय हुआ कि अस्पताल में सशुल्क कमरों के अलावा 12 वाडरें को कोविड वार्ड के रूप में नामित किया जाएगा।

अस्पताल के अधीक्षक नजीर चौधरी ने कहा , वर्तमान में हमारे पास कोविड रोगियों से निपटने के लिए ऑक्सीजन और अन्य आवश्यकताओं की पर्याप्त आपूर्ति है।

श्रीनगर में एस.एम.एच.एस अस्पताल लोगों को मुख्य माध्यमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराता है, जबकि सुपर स्पेशियलिटी शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) सौरा मुख्य तृतीयक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराता है।

–आईएएनएस

एएसएन