दिक्कत भगतसिंह से नहीं, लाल रंग से है

पिथौरागढ़: पुणे समाचार
नौजवान भारत सभा, स्त्री मुक्ति लीग और बिगुल मजदूर दस्ता द्वारा चलाये जा रहे ‘स्मृति संकल्प यात्रा, उत्तराखंड’ अभियान के तहत दो दिवसीय पिथौरागढ़ प्रवास के दौरान दूसरे दिन 19 मार्च को पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज में पोस्टर-प्रदर्शनी लगी थी| इस प्रदर्शनी को देखते ही कुछ असामाजिक तत्व कॉलेज के प्रशासनिक दल-बल को साथ लेकर पहुँच गये| उनका बस एक ही मकसद था कि भगतसिंह और क्रान्तिकारी आन्दोलन पर बनी पोस्टर-प्रदर्शनी को हटा दी जाये| उस गिरोह ने आते हंगामा शुरू कर दिया कि ”लाल रंग को कैम्पस में नहीं रहने देंगे| दिक्कत भगतसिंह से नहीं, लाल रंग से है|” काफी बहस-मुबाहसे और छात्रों के विरोध के बाद कॉलेज का प्रशासनिक अमला बैक फुट पर आ गया|

इसके बाद कॉलेज में ही भगतसिंह पर बनी फ़िल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगतसिंह’ की स्क्रीनिंग की गयी और देश के क्रांतिकारी आन्दोलन और क्रांतिकारियों की ज़िन्दगी पर दिलचस्प बातचीत भी हुई| कॉलेज में कार्यक्रम के पहले पिथौरागढ़ के कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्रों के बीच ‘स्मृति संकल्प यात्रा, उत्तराखंड’ अभियान के उद्देश्य और शहीद क्रांतिकारियों के आदर्शों और सपनों पर बात रखी गयी| शाम को पिथौरागढ़ के मुख्य मार्केट में नुक्कड़ सभा करते हुए व्यापक पर्चा वितरण किया गया|

पिथौरागढ़ में ‘स्मृति संकल्प यात्रा, उत्तराखंड’ अभियान के पहले दिन 18 मार्च को कुमांऊ मण्डल विकास निगम के पर्यटक विश्राम सेंटर पर पोस्टर – पुस्तक प्रदर्शनी लगायी गयी और सिमलगैर मार्केट में नुक्कड़ सभा करते हुए व्यापक पर्चा वितरण किया गया|

नुक्कड़ सभा में अपनी बात रखते हुए नौजवान भारत सभा के अपूर्व ने कहा कि, भगतसिंह ने उसी समय समाज में जातिगत धार्मिक वैमनस्य का जहर बोने वाली ताकतों से जनता को आगाह किया था और कहा था कि, ”मेहनतकशों को आपस में लड़ने से रोकने के लिए वर्ग चेतना की जरुरत है| गरीब मेहनतकशों को यह समझा देना चाहिए कि उनके असली दुश्मन पूंजीपति हैं| संसार के सभी गरीबों के,चाहे वे किसी भी धर्म, जाति, रंग, नस्ल और राष्ट्र के हों, अधिकार एक ही हैं| तुम्हारी भलाई इसी में है कि तुम धर्म, रंग, नस्ल, और राष्ट्रीयता व देश के भेदभाव मिटाकर एकजुट हो जाओ और सरकार की ताकत अपने हाथ में लेने का यत्न करो| इन यत्नों से तुम्हारा नुकसान कुछ नही होगा, इससे किसी दिन तुम्हारी जंजीरें कट जायेंगी और तुम्हें आर्थिक स्वतन्त्रता मिलेगी|”