दिल्ली में आज शरद पवार की ‘डिनर डिप्लोमेसी’

नई दिल्ली :

2019 लोकसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन विपक्षी पार्टी भाजपा के विजय रथ को रोकने की जुगत में जुट गई हैं। विपक्ष को एकजुट करने के लिए नेता ‘डिनर डिप्लोमेसी’ का सहारा ले रहे हैं। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में रात्रिभोज (डिनर) का आयोजन किया है।

शरद पवार ने कांग्रेस समेत 19 पार्टियों के प्रमुख को रात्रिभोज पर बुलाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं। ममता बनर्जी यहां विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगी। मुलाकात के बहाने ममता बनर्जी थर्ड फ्रंट की रूपरेखा तैयार कर रही हैं।

सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण राहुल गांधी रात्रिभोज में शामिल हो सकते हैं, जबकि सपा, बसपा, टीडीपी, टीआरएस प्रमुखों को भी निमंत्रण भेजा गया है।