दिसंबर 2019 से पहले वुहान में कोविड का कोई संकेत नहीं मिला : डब्ल्यूएचओ

वुहान (चीन), 9 फरवरी (आईएएनएस), वुहान में दिसंबर 2019 से पहले नोवल कोरोनोवायरस के प्रसार का कोई सबूत नहीं मिला है। डब्ल्यूएचओ-चीन संयुक्त अध्ययन दल के सदस्य लियांग वानियान ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

डब्ल्यूएचओ की टीम ने सिफारिश की कि दुनिया में फैले कोविड -19 के स्रोत की पहचान करने के लिए और अधिक अध्ययनों की आवश्यकता है।

व्यापक रूप से अबतक यही माना जाता रहा है कि वायरस का प्रसार एक पशु स्रोत से हुआ है और किसी मध्यस्थ के माध्यम से मनुष्यों में फैल गया है। डब्लूएचओ टीम ने अन्य संभावनाओं के साथ, जमे हुए भोजन के माध्यम से वायरस के प्रसार की संभावना का अध्ययन पर भी जोर दिया।

चीन के वुहान से वायरस के फैलने के एक साल से अधिक समय बाद वायरस की उत्पत्ति का अध्ययन करने के लिए डब्ल्यूएचओ की टीम आखिरकार वुहान पहुंच गई।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम