मुंबई क्रिकेट टीम के कोच बने रमेश पोवार

मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रमेश पोवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मुंबई टीम का नया कोच नियुक्त किया है।

पोवार, अमित पगनिस की जगह मुंबई के कोच बने हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया था। वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार एमसीए के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच पोवार इस सत्र के लिए मुंबई के कोच होंगे।

पोवार ने क्रिकबज से कहा, मैं एमसीए और सीआईसी का मेरी क्षमता पर भरोसा जताने के लिए आभारी हूं। मैं टीम में सकारात्मक माहौल तैयार करने और टीम को पॉजिटिव ब्रांड बनाने के लिए उत्सुक हूं जिसके लिए मुंबई की टीम जानी जाती है। मैं आगे के कार्यो के लिए तैयार हूं।

कोच के रुप में पोवार का पहला टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी होगा जिसमें मुंबई की टीम दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुड्डुचेरी के साथ ग्रुप-डी में है।

— आईएएनएस

एसकेबी-जेएनएस