दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोदी के नाम पर हुआ

अहमदाबाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अहमदाबाद के मोटेरा में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम-सरदार पटेल स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने की घोषणा बुधवार को की गई। इसी स्टेडियम में बुधवार से भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच शुरू हो रहा है।

मोटेरा स्टेडियम के नाम से मशहूर इस स्टेडियम को हाल में बनाया गया है और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें दर्शकों की क्षमता 1,10,000 है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड ने बुधवार को इस स्टेडियम का उदघाटन किया। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे।

शाह ने स्टेडियम के उदघाटन के बाद कहा, मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ मिलकर, नारनपुरा में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। ये तीनों किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी करने के लिए सुसज्जित होंगे। अहमदाबाद को भारत के खेल शहर के रूप में जाना जाएगा।

– -आईएएनएस

ईजेडए-एसकेपी