नायडू ने राज्यसभा में गैरहाजिर रहने पर मंत्री को फटकार लगाई

 नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रियों के संसद की कार्यवाही से गायब रहने पर नाखुशी जाहिर करने के बाद राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को पशुपालन, मत्स्य पालन व डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान को हाल में उनका नाम पुकारे जाने के बाद अनुपस्थित रहने को लेकर फटकार लगाई।

 इस स्थिति की वजह से सरकार को शर्मिदा होना पड़ा। नायडू ने मंत्री को गलती फिर न दोहराने को लेकर आगाह किया।

सभापति ने कहा, “मंत्रीजी, परसों आपका नाम कार्यसूची में था, लेकिन जब पुकारा गया तो आप मौजूद नहीं थे। कृपया ध्यान रखें कि भविष्य में ऐसा फिर नहीं होना चाहिए।”

बालियान ने गैरहाजिर रहने के लिए अफसोस जताया और भरोसा दिया कि ऐसा फिर नहीं होगा।

इसके बाद सदन में शून्यकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। बिहार के नेताओं ने राज्य में भीषण बाढ़ का मुद्दा उठाया। बाढ़ से करीब एक दर्जन जिले प्रभावित हुए हैं।