बिहार में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

 बेतिया, 19 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

  हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार, छवघरिया गांव निवासी कांग्रेस नेता मोहम्मद फखरूद्दीन खान को किसी व्यक्ति ने फोनकर उनके घर के समीप ही एक तालाब पर बुलाया और जब वह लौट रहे थे, उसी समय अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाईक पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन लाल ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं पर पाया है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

जान गंवाने वाले नेता की पत्नी नाजनीन खानम वर्तमान में रामनगर प्रखंड के सोहसा पंचायत की मुखिया हैं।

फखरूद्दीन इस साल हुए लोकसभा चुनाव में वाल्मीकिनगर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे थे। वह रामनगर विधानसभा क्षेत्र और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से भी लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे।