निगड़ी पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा

निगड़ी: वाहन चोरी और घरों में डकैती डालने वाले शातिर बदमाश को निगड़ी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं। पकड़े गए बदमाश का नाम राहुल उर्फ दगद्या बापूरावटोनपे है। पुलिस को खबर मिली थी कि राहुल मंगलवार रात 12 बजे के आसपास पिंपरी चिंचवड़ आने वाला है। इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया।

कई मामले दर्ज

आरोपी पर पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस स्टेशनों में चोरी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि चोरी और डकैती की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने के लिए निगड़ी पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है। पुलिस ने कारवाई के लिए दो टीमें गठित हैं।

इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम

इस कारवाई को अपर पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे,परिमंडल 3 डीसीपी गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त पिंपरी विभाग सतीश पाटिल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयकुमार पलसुले के मार्गदर्शन में  सहायक पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र चव्हाण और उनकी टीम ने अंजाम दिया।