नूरान बहनों ने कहा, पिता ने दी गायिकी की शिक्षा

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| संगीतकारों के परिवार में जन्मी नूरान बहनें यानी ज्योति और सुल्ताना को पहला बड़ा ब्रेक फिल्म ‘हाईवे’ का गाना ‘पटाखा गुडी’ से मिला था। इस गाने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि दोनों अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देती हैं, जिनसे उन्होंने संगीत की शिक्षा ली।

उन्होंने ‘सुल्तान’, ‘मिर्जियां’, ‘दंगल’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों में काम किया।

हाल ही डीएलएफ इंडिया में कार्यक्रम के दौरान आईएएनएस लाईफ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बताया, “हमने जो कुछ भी सीखा है, वह अपने पिता से सीखा है। हम स्कूल जाने से पहले भोर के चार बजे रियाज किया करते थे। वापस आने के बाद हम सारे सरगम, कव्वाली और गानों का अभ्यास करते थे। यहां तक की हम आज भी अगर कुछ नया इजाद करते हैं तो वह हमें उसका अभ्यास कराते हैं। वह हमारे साथ बैठकर देखते हैं कि कंपोजिशन हमारे आवाज के साथ सही बैठ रही है या नहीं।”

उन्होंने बताया कि जल्द ही उनके नए गाने भी रिलीज होने वाले हैं।