पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में जल्द नियुक्त होंगी महिला न्यायाधीश

लाहौर : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश (सीजेपी) असिफ सईद खोसा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही महिला न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि न्याय का कोई लिंग नहीं होता। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट में सीजेपी खोसा के बयान का हवाला देते हुए कहा गया, “मैंने एक न्यायाधीश आयशा मलिक का नाम सुना, जिन्हें श्रीमती आयशा मलिक के रूप में पहचाना जाता है। मुझे लगा कि क्या न्याय की भी पत्नियां होती हैं। नहीं, वह एक सम्माननीय न्यायाधीश हैं और अकेले ही काफी हैं। ”

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि समय के साथ पुरुष और महिला के बीच के फासले खत्म हो जाएंगे। शीर्ष कोर्ट महिलाओं को न्यायालय प्रणाली से जोड़ने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत है।

पुरुष प्रधान क्षेत्रों में महिलाओं के काम करने को लेकर उन्होंने सराहना की।

visit : punesamachar.com