नेतन्याहू, पुतिन ने क्षेत्रीय विकास पर फोन पर चर्चा की

तेल अवीव, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मध्य पूर्व में क्षेत्रीय विकास और स्थिरता बढ़ाने के तरीकों पर फोन पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में ये बात कही गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को जारी बयान में कहा, दोनों ने सीरिया की स्थिति, क्षेत्र में विकास और क्षेत्रीय स्थिरता बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर चर्चा की।

पुतिन ने नेतन्याहू से कहा कि वो 2021 में द्विपक्षीय संबंधों का निर्माण, साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक एजेंडे को संबोधित करने में बातचीत के लिए अपने संयुक्त कार्य को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

फोन पर बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

रूसी और इजराइली सेनाएं सीरिया में समन्वय से काम कर रही हैं।

रूसी सेना सीरिया के गृह युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ है, जबकि इजराइल ने युद्धग्रस्त देश में ईरानी कब्जे वाले इलाकों में सैकड़ों हवाई हमले किए हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी