नोएडा : भ्रष्टाचार आरोपी अफसर को पकड़ने पहुंची सीबीआई टीम पर हमला

नोएडा, 23 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम शनिवार को जब रिश्वत के एक मामले में अपने आरोपी अधिकारी के घर पर यहां छापा मारने के लिए पहुंची तो आरोपी के परिवार ने उसपर हमला कर दिया। एजेंसी ने कहा कि हंगामे में आरोपी मौके से फरार हो गया। टीम में एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल शामिल थीं। टीम जब यहां सीबीआई सब-इंस्पेक्टर सुनील दत्त के सोनपुरा गांव स्थित फार्म हाउस पहुंची तो उसे जबरन अंदर ले जाया गया।

सीबीआई ने एक बयान में कहा, “दत्त के बाकी परिवार के सदस्यों ने टीम पर हमला किया और वहां से दत्त के भागने में उसकी मदद की। टीम को जबरन परिसर में ले जाया गया और उन्हें पीटा गया।”

एजेंसी ने कहा कि दत्त परिसर के पीछे के दरवाजे से भाग निकला।

बयान में कहा गया, “मोबाइल फोन, डायरियां और सीबीआई टीम के कुछ सदस्यों से आईकार्ड छीनकर जला दिए गए।”

सूचना मिलने के बाद सीबीआई टीम को छुड़ाने के लिए नोएडा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सीबीआई की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।