नो एंट्री में आया तो मार-मार कर दिया लहूलुहान

वाराणसी में गोदौलिया चौराहे पर पुलिस की गुंडागर्दी

वाराणसी। एजेंसी

पुलिस की गुंडागर्दी किसी से छिपी नहीं है और तब तो इनका पारा और आसमान में चढ जाता है जब कोई इनसे बहस करने की गुस्ताखी कर बैठता है। कुछ ऐसे ही गुस्ताखी शुक्रवार की रात में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गदौलिया चौराहे एक टैम्पोचालक से हुई। रात में नो एंट्री नहीं होने के बावजूद पिकेट डयूटी पर मौजूद सिपाही ने टैम्पो चालक को रोका। जब उसने रात में नो एंट्री नहीं रहने के बारे में पूछा तो गुस्से से तमतमाये सिपाही ने गोद में अपनी बच्ची को लिए हुए टेम्पो चालक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया और वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। पिता को मारते देख रोती बिलखती बच्ची की पुकार से भी बेरहम सिपाही का दिल नहीं पसीजा।

टेम्पोचालक अनिल कुमार इस घटना में बुरी तरह से घायल हुए हैं। उनकी घायलावस्था की फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है।उसकी लहूलुहान स्थिति और रोती- बिलखती बच्ची को देख लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। अनिल कुमार का कहना है कि पहले सिपाही ने राइफल की मुठिया से मारा जिससे उसका कान का पर्दा फट गया ! घटना के बाद सिपाही मौके से फरार हो गया ! आधा घंटा के बाद यहां पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी भी जांच का भरोसा दिलाकर चलते बने। स्थानीय लोगों को कहना है कि यह इस क्षेत्र में आम बात है ! अगर किसी ने भी इन पिकेट डयूटी वालों से जवाब-तलब किया तो उसका खैर नहीं है। आये दिन पुलिस वालों की गुंडागर्दी देखने को मिलती है।