न्यूजीलैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

वेलिंगटन, 16 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में मंगलवार को कोविड-19 का कोई नया मामला समुदाय में या प्रबंधित आइसोलेशन में सामने नहीं आया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि उसने नॉर्थ शोर हॉस्पिटल में कोविड-19 से एक मरीज की दुखद मौत को औपचारिक रूप से दर्ज किया, जिसकी सबसे पहले घोषणा शनिवार को की गई थी।

इस मौत को अब आधिकारिक कोविड-19 से संबंधित मौतों में शामिल किया गया है। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड में कोविड-19 से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसने कहा, हम कोविड-19 से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।

मंत्रालय के अनुसार, न्यूजीलैंड में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 46 है, और पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या 1,981 है।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके