कोरोना का कोहराम जारी…11 देशों में  एक और नए स्ट्रेन का चला पता

मॉस्को. ऑनलाइन टीम : कोरोना का कहर पूरी दुनिया में अभी भी जारी है। बीते 8 दिसंबर को ब्रिटेन में वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि अब कोरोना वायरस पर काबू पा लिया जाएगा, लेकिन तभी वायरस ब्रिटेन में अपने एक और नए स्वरूप के साथ सामने आ गया। इससे अभी उबरने के बारे में वैज्ञानिक जुगत लगा ही रहे थे कि ब्रिटेन और अमेरिका समेत 11 देशों में कोरोना वायरस के एक और नये स्ट्रेन (बी1।525) का पता चला है। शोधकतार्ओं की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन , अमेरिका, नाइजीरिया, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, स्पेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया,घाना और जार्डन में इस नये स्ट्रेन के पाये जाने का खुलासा हुआ है।

डेनमार्क में इस तरह के सवार्धिक 35 मामले सामने आये हैं, जबकि ब्रिटेन में अब तक 33, नाइजीरिया में 12 , अमेरिका में 10 और फ्रांस में पांच मामलों की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाये गये स्ट्रेन जैसा मालूम पड़ता है, जो एंटीबॉडी के लिए अधिक प्रतिरोधी हो सकता है।

ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रटरी मैट हैनकॉक ने  कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका की जीनोमिक सिक्वेंसिंग क्षमता का शुक्र है कि हमें यहां यूके में इस नए वेरिएंट से जुड़े दो मामलों का पता लग सका, लेकिन नया स्ट्रेन चकमा दे रहा है। इस वेरिएंट का देश पहुंचना चिंता का विषय है, क्योंकि यह पिछले हफ्ते यूके में मिले कोरोना वायरस के दूसरे वेरिएंट से भी अधिक तेजी से फैल सकता है। नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों के निकटतम संपर्कों और बीते 15 दिनों में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोग या जो इनके संपर्क में रहे हों, सभी को क्वारंटीन किया जाएगा।’ दोनों ही वेरिएंट पहले रूप से ज्यादा तेजी से फैलते हैं। हालांकि हॉपकिन्स ने यह आश्वासन दिया कि दक्षिण अफ्रीका से जुड़े नए वेरिएंट पर वैक्सीन से नियंत्रण कर लिया जाएगा और जो वैक्सीन पहले ही बनाई जा चुकी हैं वे भी इस पर प्रभावी रहेंगी।