पति के दोस्त ने ही की जबरदस्ती की कोशिश

पिम्परी। पुणे समाचार ऑनलाइन

देर रात अचानक घर में घुस कर एक विवाहिता के साथ जबरदस्ती करने वाले आरोपी को वाकड पुलिस ने धरदबोचा। अपनी इज्जत बचाने के लिए पीड़िता ने इमारत से छलांग लगा दी थी। रहाटनी की इस वारदात को सुलझाने में वाकड पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए किशोर शेलार (24) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह एक शातिर अपराधी है और पीड़ित महिला के पति का दोस्त है, यह जांच में सामने आया है।

गुरुवार की देर रात यह वारदात हुई थी। शराब के नशे में पीड़ित महिला के पति का मोबाइल किसी ने छीन लिया। उसे खोजने के दौरान उसे किशोर मिला जिसने उसे चोर को खोज निकालने का भरोसा दिलाया। खोजबीन के दौरान दोनों ने फिर शराब पी और घर छोड़ने के बहाने से किशोर महिला के घर पहुंचा। उसके पति को रास्ते में ही रुका कर वह घर आया और महिला को मोबाइल चोरी की जानकारी देते हुए बोला तुम्हारे पति ने पुलिस थाने बुलाया है, कहकर किशोर ने दरवाजा खुलवाया। जब महिला ने दरवाजा खोला तब उसके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए चाकू दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इतना ही नहीं महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। अपनी इज्जत बचाने के लिए महिला ने बेडरूम की बाल्कनी से छलांग लगा दी। वह नीचे एक कार पर जा गिरी जिसमें उसका पैर फैक्चर हो गया। इस घटना से पूरे शहर में खलबली मच गई। वाकड पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किशोर शेलार को खोज निकाला और उसपर शिकंजा कस दिया। किशोर के खिलाफ चिंचवड़ पुलिस में हत्या, जानलेवा हमला करने और नशीले पदार्थ रखने जैसे मामले दर्ज रहने की जानकारी अब तक की जांच में सामने आई है।