पर्यटन को बढ़ावा देने 20 नए रिसॉर्ट खोलेगा मालदीव

माले, 8 फरवरी (आईएएनएस)| मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह ने शुक्रवार को देश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए इस वर्ष 20 नए लक्जरी रिसॉर्ट खोलने की घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोलिह ने कहा कि नए रिसॉर्ट खुलने से बिस्तरों की क्षमता में 47,000 तक का इजाफा होगा। इससे देश में इस वर्ष 15 लाख पर्यटकों को लुभाने का लक्ष्य और 2022 तक 25 लाख पर्यटकों को लुभाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।

सोलिह ने कहा कि विदेशी बाजार में मालदीव के एक्सपोजर को बढ़ाने के लिए मेगा मार्किटिंग अभियान फिलहाल चल रहा है।

2018 में, मालदीव में 14 लाख पर्यटक आए थे और इस वर्ष के अंततक देश के पास 145 रिसॉर्ट, 521 गेस्टहाउस होंगे, जिससे बिस्तरों की क्षमता बढ़कर 44,800 हो जाएगी।