पहली बार आइस हॉकी नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा हिमाचल

शिमला, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। पहली बार भारतीय आइस हॉकी संघ हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली में बने नए स्केटिंग रिंग में राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

भारतीय आइस हॉकी संघ के महासचिव हरजिंदर सिंह ने फोन पर आईएएनएस से कहा, हम हिमाचल प्रदेश में पहली बार अंडर-20 आइस हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। यह टूर्नामेंट 27 जनवरी से शुरू होगा।

हरजिंदर यहां गुरुवार से शुरू हुए ट्रेनिंग कैम्प के लिए आए थे जो राज्य सरकार द्वारा यहां से 350 किलोमीटर दूर काजा गांव में आयोजित किया जा रहा है।

अधिकारी ने इस सप्ताह इस नए स्केटिंग रिंग को खोल दिया है।

सिंह ने कहा कि शीतकालीन खेलों का स्पीति वैली में काफी स्कोप है क्योंकि यहां बर्फ पांच महीनों तक रहती है।

उन्होंने कहा, आने वाले वर्षो में, स्कीइंग को भी यहां प्रमोट किया जाएगा क्योंकि स्थानीय लोगों में काफी प्रतिभा और उत्साह है। इस समय, आठ से 20 साल के युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। इनमें से कुछ को गुलमर्ग में होने वाले एडवांस कोचिंग कैंप के लिए चुना जाएगा।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी