पाकिस्तान अगले सप्ताह से कोविड टीकाकरण शुरू करेगा

इस्लामाबाद, 28 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अगले सप्ताह से पूरे देश में शुरू होने वाला है।

बुधवार शाम को नियोजन, विकास, सुधार और विशेष पहल के लिए संघीय मंत्री असद उमर ने ट्वीट कर कहा, टीकाकरण की व्यवस्था लागू है। देश में सैकड़ों टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाया जाएगा ..फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को अगले सप्ताह टीका लगाया जाएगा।

जियो न्यूज ने बताया कि नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने टीकाकरण अभियान के लिए एक एकीकृत योजना बनाई है।

स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक, फैसल सुल्तान ने बुधवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, सरकार द्वारा समर्थित कोरोनावायरस टीके देश के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त होंगे। लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पाकिस्तान में कोरोना के कुल 539,387 मामले दर्ज किए गए हैं और इस महामारी से 11,514 लोगों की मौत हुई है।

–आईएएनएस

आरएचए/एसकेपी