पाकिस्तान : देशद्रोह मामले में मुशर्रफ के खिलाफ फैसला सुरक्षित

इस्लामाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)| इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति व रिटायर्ड जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। डॉन न्यूज के मुताबिक, तीन सदस्यीय पीठ की अगुवाई कर रहे न्यायमूर्ति वकार अहमद सेठ ने पूछा कि मुशर्रफ के वकील कहां हैं। अदालत के एक विशेष रजिस्ट्रार ने उन्हें बताया कि वकील उमरा करने गए हैं।

इसके बाद, न्यायमूर्ति सेठ ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के वकील को मंगलवार को अपनी दलीलें पेश करने का तीसरा मौका दिया गया था।

सुनवाई थोड़े समय के लिए स्थगित कर दी गई, जिसके बाद अदालत ने कहा कि मामले में फैसला 28 नवंबर को सुनाया जाएगा।

इसके अलावा, अदालत ने कहा कि मुशर्रफ के वकील 26 नवंबर तक लिखित तर्क प्रस्तुत कर सकते हैं।