उद्धव ठाकरे होंगे मुख्यमंत्री! कांग्रेस और NCP के उम्मीदवार बनेंगे उप मुख्यमंत्री; सत्ता का बंटवारा अंतिम चरण में?

मुंबई– समाचार ऑनलाइन-  यह चर्चा लगातार जारी है कि शिवसेनाएनसीपी और कांग्रेस मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगे. हालाँकिइस बात पर तीनों पार्टियों की सहमती बनी है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसलिएसरकार बनाने में देरी हो रही है. इस बीचशरद पवार ने कल (सोमवार) मीडिया से कहा है कि, सरकार बनाने के मुद्दे पर उनकी सोनिया गांधी से चर्चा नहीं हुई है. इसके बाद एक बार फिर सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस खड़ा हो गया है.

हालांकि चर्चा यह भी है कि सत्ता के बंटवारे को लेकर शिवसेनाएनसीपी और कांग्रेस के बीच बातचीत अंतिम चरण में है. वहीं सूत्रों का कहना है कि यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्मंत्री की कुर्सी पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आसीन होंगे, बल्कि कांग्रेस और एनसीपी के हिस्से में उपमुख्यमंत्री पद जाएगा.  

एक मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर में महाशिव आघाडी का सत्ता के बंटवारे को लेकर नया फार्मूला प्रकाशित किया गया है. इसके मुताबिक,  नए फॉर्मूले के अंतर्गत 5 सालों तक मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना का कब्जा होगा. इस पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति जताई जा रही है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री दिया जाएगा. बताया जा रहा है मंत्रियों के पदों का बंटवारा भी लगभग तय हो गया है.

वहींशिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा को यह तय करने के लिए छोड़ दिया है कि किसे विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना चाहिए. इस बीचएनसीपी प्रमुख शरद पवार राज्य में गैर-भाजपा सरकार स्थापित करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

हालांकिकल सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा था कि, महाराष्ट्र में सत्ता बनाने को लेकर चर्चा नहीं हुई है. पवार के मुताबिक , “हमें राज्यपाल द्वारा छह महीने की अवधि दी गई है.” हम राज्य की मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पवार ने आगे कहा कि, शिवसेना ने 170 विधायकों का आंकड़ा कहाँ से लाया, इसका मुझे पता नहीं है. इसलिए यह प्रश्न शिवसेना नेता से ही पूछे.  

visit : punesamachar.com