पाकिस्तान में कोविड मामलों की संख्या 946,227 तक पहुंची

इस्लामाबाद, 18 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 1,043 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 946,227 तक पहुंच गई है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीओसी ने यह भी कहा कि देश में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या भी बढ़कर 888,505 हो गई है।

इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 35,809 तक आ गई है, जिनमें से 2,413 की हालत गंभीर है।

एनसीओसी के अनुसार, बीते 24 घंटे में महामारी की चपेट में आकर 39 लोगों की जानें गई हैं और इसी के साथ मरने वालों की संख्या 21,913 हो गई है।

344,641 संक्रमित मरीजों और 10,603 मौतों के साथ यहां का पंजाब प्रांत महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है इसके बाद दूसरे पायदान पर दक्षिणी सिंध प्रांत है, जहां 330,552 मामले और 5,306 मौतें दर्ज हुई हैं।

–आईएएनएस

एएसएन/आरजेएस