पाकिस्तान में 1,019 नए कोविड मामले सामने आए

इस्लामाबाद, 14 जून (आईएएनएस)। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में 1,019 नए कोविड 19 मामले दर्ज किए, जिससे कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 942,189 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट में कहा कि एनसीओसी के अनुसार, पिछले 30 दिनों में कुल सक्रिय मामले 26,000 बढ़कर 41,726 हो गए हैं।

एनसीओसी के आंकड़ों से पता चला है कि 2,676 मरीज अभी भी गंभीर स्थिति में हैं।

एनसीओसी ने यह भी कहा कि महामारी ने रविवार को 34 लोगों की जान ले ली, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,723 हो गई।

पाकिस्तान का पंजाब प्रांत 344,065 संक्रमणों और 10,516 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बना हुआ है, इसके बाद सिंध प्रांत में 328,184 संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई और उनमें से 5,243 लोगों की जान चली गई।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस