पीएम मोदी देंगे मोसुल में मारे गए भारतीयों परिजनों को 10 लाख मुआवजा

पुणे समाचार :

केंद्रीय विदेश राज्‍य मंत्री वीके सिंह मोसुल में आईएसआईएस द्वारा मारे गए भारतीयों के अवशेष भारत लेकर आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक के मोसुल में मारे गए भारतीयों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। कल ही केंद्रीय विदेश राज्‍य मंत्री वीके सिंह मोसुल से भारतीयों के अवशेषों को वापस भारत लेकर आए हैं। 39 भारतीयों को मोसुल में आईएसआईएस के लोगों ने मार डाला था। इसकी पुष्टि हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने संसद में की थी। इसके बाद से मृत लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

इन भारतीयों को चार साल पहले मोसुल से अगवा कर आईएसआईएस के लोगों ने मार डाला था। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने बताया था कि चार साल पहले इराक के मोसुल से अगवा हुए 39 भारतीय नागरिक मारे जा चुके हैं। 2014 में भारत से मोसुल में काम करने गए मजदूरों को आतंकियों ने अगवा कर लिया था। जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो आईएसआईएस के आतंकियों ने उन्हें घेरकर मार दिया। इससे पहले परिजनों को आस थी कि उनके संबंधी जिंदा वापस लौटकर आएंगे।