पुराने भाजपाइयों का आमरण अनशन शुरू

पिंपरी। पुणे समाचार

स्वीकृत सदस्य चुनाव में पुराने निष्ठावानों को अवसर न दिए जाने से नाराज पुराने भाजपाइयों ने गुरुवार की सुबह से पिंपरी चौक में आमरण अनशन शुरू किया है। बीते सालभर से पार्टी के पुराने निष्ठावानों के साथ लगातार नाइंसाफी की जा रही है। सालों से पिंपरी चिंचवड़ शहर में भाजपा का वजूद बनाये रखने वालों की बजाय मोदी लहर का लाभ उठाने भाजपा में शामिल हुए आयाराम- गयारामों को पद दिए जा रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए पुराने भाजपाइयों ने अनशन शुरू किया है।

पिंपरी चौक स्थित डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर स्मारक के पास शुरू किये गए अनशन में शामिल हुए भाजपाइयों में बालासाहेब मोलक, संतोष तापकिर, शेखर लांडगे, अजय पाताडे, दत्ता तापकिर, पोपट हजारे, दिलीप गोसावी, सचिन कालभोर, माउली गायकवाड़ राजू वायसे, बाबा परब आदि का समावेश है। अपने ऊपर हो रहे अन्याय की ओर पार्टी हाइकमान का ध्यानाकर्षित करने के लिए यह भूमिका अपनाई गई है। यह जानकारी देते हुए अनशनकारियों ने अपने नेताओं से सवाल किया है कि, आखिर कब तक यह अन्याय चलता रहेगा?