पुलिसकर्मी के सवाल पर युवकों ने खोया आपा, केस दर्ज

पुणे समाचार
पिंपरी चिंचवड़ में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वो पुलिसकर्मियों को ही धमकाने लगे हैं। हाल ही में एक पुलिसकर्मी को गोली मारने धमकी दी गई थी और अब सवाल पूछने से नाराज़ तीन युवकों ने सिपाही एस.एस सकट से गालीगलौज की। जब सकट ने उन्हें रोकना चाह तो आरोपी हाथापाई पर उतारू हो गए। इसके बाद आरोपी विक्की विद्यासागर पुटगे, रोहित विद्यासागर पुटगे और प्रकाश राजू वाघमारे को हिरासत में ले लिया गया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सांगवी पुलिस स्टेशन में तैनात एस.एस सकट पेट्रोलिंग पर थे, तभी स्वराज गार्डन के पास उन्हें आरोपी बैठे नजर आये। सकट ने उनसे देर रात बैठने का कारण पूछा, तो तीनों ने उनके साथ गालीगलौज शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों को सरकारी काम में बाधा डालने के जुर्म में हिरासत में ले लिया है।