प्रवीण आमरे बने दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। प्रवीण आमरे को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। वह लीग के आगामी दो सीजनों में टीम के साथ रहेंगे। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

आमरे 2014 से 2019 तक दिल्ली के टैलेंट स्काउट हेड रहे थे।

52 साल के आमरे ने एक बयान में कहा, मैं दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे बोर्ड में शामिल किया। टीम ने आईपीएल-2020 के फाइनल में कदम रखा था। यह टीम में वापस आने का शानदार समय है। वह एक बार फिर रिकी पोंटिंग और बाकी के खिलाड़ियों के साथ काम करने को तैयार हूं।

आमरे ने भारत के लिए 11 टेस्ट और 37 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कोचिंग की और तीन बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया। वह कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ निजी तौर पर काम कर चुके हैं।

दिल्ली इस बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। उसने आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में कदम रखा था।

–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके