फीफा ने कतर विश्व कप में श्रमिक कल्याण सुधार को लेकर बैठक की

लुसाने, 12 मई (आईएएनएस)। विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी करने वाले कतर में श्रमिकों के कल्याण सुधारों और व्यापक मानवाधिकारों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को कई सदस्य संघों और परिसंघों के साथ एक वर्चुअल बैठक की।

यह वर्चुअल बैठक कतर में सुप्रीम कमेटी फॉर डिलीवरी एंड लिगेसी (एससी) और फीफा के स्थानीय भागीदार के सहयोग से आयोजित किया गया था।

बैठक में 2010 में जब कतर को 22वें फीफा विश्व कप के लिए चुना गया था तब से लेकर अब तक हुए देश के श्रम सुधार कार्यक्रम से संबंधित कई तथ्यों को स्पष्ट करने और चुनौतियों पर चर्चा की गई।

फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने कहा, मैं इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने सदस्य संघों के साथ रचनात्मक जुड़ाव का बहुत स्वागत करता हूं। हम सभी फीफा विश्व कप से जुड़े कार्यो में लगे सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, और हमें विश्वास है कि यह आयोजन व्यापक सकारात्मक सामाजिक बदलाव के लिए उत्प्रेरक का काम कर सकता है।

–आईएएनएस

ईजेडए/आरजेएस