बंगाल की खाड़ी में भूकंप के बाद आंध्र प्रदेश में महसूस किए गए झटके

अमरावती, 24 अगस्त (आईएएनएस)। बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप के बाद आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भारत के पूर्वी तट के साथ बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि भूकंप दोपहर 12.35 बजे के बाद आया।

भूकंप दक्षिणी राज्य के तटीय शहर काकीनाडा से 296 किमी की दूरी के अंदर 10 किमी की गहराई पर आया। इलाके के लोगों ने कुछ सेकंड के लिए झटके महसूस किए जाने की सूचना दी।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस