बंगाल : बैलगाड़ी से लेकर ई-रिक्शा का प्रयोग कर रहे उम्मीदवार

 कोलकाता, 28 मार्च (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में लोकसभा उम्मीदवार लोगों का ध्यान आकíषत करने के लिए परिवहन के अलग-अलग साधनों का प्रयोग कर रहे हैं।

  एक उम्मीदवार बैलगाड़ी की सवारी कर रहा है, तो दूसरा उम्मीदवार ई-रिक्शा चला रहा है। अभिनेत्री से राजनेता बनी शताब्दी रॉय बीरभूम लोकसभा सीट को अपने पास रखने का पूरा प्रयास कर रही हैं। उन्हें यहां की रामपुरहाट क्षेत्र में चुनाव अभियान के दौरान खुद से ई-रिक्शा चलाते देखा गया। वह यहां से 2009 और 2014 में जीत चुकी हैं।

गुलाबी साड़ी पहनी और धूप का चश्मा लगाकर रॉय ने क्षेत्र में महिलाओं के जनजातीय नृत्य में भी हिस्सा लिया।

वहीं उनके भाजपा के प्रतिद्वंद्वी दुध कुमार मंडल ने अन्य पंचायत क्षेत्र में लोगों से संवाद करने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लिया।

बीरभूम संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं।